शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : डीएचएफएल, कोटक महिंद्रा बैंक, सिप्ला, टेक महिंद्रा और टीवीएस मोटर

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डीएचएफएल, कोटक महिंद्रा बैंक, सिप्ला, टेक महिंद्रा और टीवीएस मोटर शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - सीजी पावर, क्वालिटी, ऑप्टो सर्किट्स, ध्रुव वेलनेस, ग्लांस फाइनेंस, इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट, आईआईटीएल, रियल ग्रोथ और ट्राइडेंट टूल्स
डीएचएफएल - कंपनी अभी तिमाही नतीजे घोषित करने की स्थिति में नहीं है। यह 14 सितंबर तक नतीजे घोषित करेगी।
कोटक महिंद्रा बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की कटौती की।
सुंदरम क्लेटोन - कंपनी ने 16-17 अगस्त को अपना चेन्नई संयंत्र बंद रखा।
कृधन इन्फ्रा - साथी कंपनी विजय निर्माण को 145 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज - उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 1,200 करोड़ रुपये का आईपीओ ला सकता है।
एनर्जी एफिशियेंसी - एनर्जी एफिशियेंसी अस्पतालों में सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए अपोलो अस्पतालों के साथ समझौता किया।
टेक महिंद्रा - अमेरिका स्थित एक सहायक कंपनी में 73.38% हिस्सेदारी बेची।
सिप्ला - शेयरधारकों ने 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।
पंजाब ऐंड सिंध बैंक - बैंक ने एनसीएलआर में 20 आधार अंकों की कटौती की।
टीवीएस मोटर - सहायक कंपनी टीवीएस मोटर (सिंगापुर) ने प्रेडिक्ट्रोनिक्स कॉर्पोरेशन में 32 लाख डॉलर का निवेश करने के लिए समझौता किया। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2019)