शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : डीएचएफएल, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, क्वालिटी और वोडाफोन आइडिया

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डीएचएफएल, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, क्वालिटी और वोडाफोन आइडिया शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - नोवा आयरन ऐंड स्टील, टंटिया कंस्ट्रक्शंस और सीनिक एक्सपोर्ट्स
डीएचएफएल - कंपनी 1,571 करोड़ रुपये के बॉन्ड पुनर्भुगतान पर चूकी।
वोडाफोन आइडिया - रविंद्र ठक्कर को एमडी और सीईओ नियुक्त किया।
मैंगलोर रिफाइनरी - दक्षिण कन्नड़ जिले में मॉनसून की तीव्रता के कारण मामूली भूस्खलन से रिफाइनरी प्रभावित हुई।
टाटा मोटर्स - केयर ने दीर्घकालिक रेटिंग एए से घटा कर एए- की।
हिमाचल फ्यूचरिस्टिक - कंपनी को भारत संचार निगम से 2,467 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - कुछ डिबेंचरों पर अपर्याप्त फंड के कारण 19 अगस्त को देय और ब्याज भुगतान नहीं किया गया।
नेस्ले इंडिया - कंपनी ने विश्व का नंबर एक कोकोआ-मॉल्ट पेय उत्पाद माइलो पेश कर दिया।
आरपीपी इन्फ्रा - कंपनी ने ए कार्तिस्वरन को कंपनी सचिव और अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया।
क्वालिटी - अप्रैल-जून तिमाही में 64.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2019)