हिमाचल फ्यूचरिस्टिक (Himachal Futuristic) को भारत संचार निगम ने दिया ठेका

फाइबर ऑप्टिक केबल (ओएफसी) निर्माता हिमाचल फ्यूचरिस्टिक (Himachal Futuristic) को भारत संचार निगम (Bharat Sanchar Nigam) या बीएसएनएल ने 2,467 करोड़ रुपये का ठेका दिया है।

हिमाचल फ्यूचरिस्टिक को यह क्रय ठेका भारत सरकार के नेटवर्क फॉर स्पेक्ट्रम (एनएफएस) कार्यक्रम के तहत सशस्त्र बलों के लिए परिवर्तित राष्ट्रव्यापी आईपी / एमपीएलएस बैकबोन और एक्सेस नेटवर्क की स्थापना के लिए मिला है।
परियोजना के तहत ठेके में 10 साल की अवधि के लिए संचालन और रखरखाव भी शामिल है, जिसमें 3 साल की वारंटी अवधि शामिल है, जिसके लिए इंडियन डिफेंस सर्विसेज द्वारा वारंटी अवधि समाप्त होने के बाद 862 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा।
दूसरी ओर बीएसई में हिमाचल फ्यूचरिस्टिक का शेयर 18.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 19.90 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे यह 0.95 रुपये या 5.04% की मजबूती के साथ 19.80 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर हिमाचल फ्यूचरिस्टिक की बाजार पूँजी 2,543.07 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 26.80 रुपये और निचला स्तर 17.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2019)