मूडीज (Moody's) ने पीएनबी (PNB) के लिए दृष्टिकोण में किया सुधार

अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) या पीएनबी के लिए आउटलुक (दृष्टिकोण) अपग्रेड किया है।

मूडीज ने अन्य रेटिंग को जस-का-तस रखते हुए बैंक के लिए अपना नजरिया "स्थिर" से "सकारात्मक" कर दिया है।
हाल ही में सरकार की तरफ से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) के पीएनबी के साथ विलय की घोषणा की गयी है, जिसके बाद मूडीज ने यह कदम उठाया है।
मूडीज से कदम से पीएनबी के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है। बीएसई में पीएनबी का शेयर 59.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 61.80 रुपये पर खुल कर 61.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 0.95 रुपये या 1.59% की मजबूती के साथ 60.85 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 28,015.63 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 99.90 रुपये और निचला स्तर 58.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2019)