आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) ने मिलाया स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से हाथ

निजी क्षेत्र की प्रमुख गैर-जीवन बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered Bank) के साथ करार किया है।

साझेदारी के जरिये बैंक के उपभोक्ताओं को बीमा कंपनी के व्यापक सुरक्षा समाधान पहुँचाये जायेंगे। साथ ही देश में अपने सामान्य बीमा पोर्टफोलियो को लेकर प्रोत्साहित करते हुए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के भारत में मौजूद शाखा नेटवर्क का लाभ उठायेगी।
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ साझेदारी की खबर से आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शेयर 1,144.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मजबूती के साथ 1,155.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 1,178.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 12.40 बजे कंपनी के शेयरों में 21.00 रुपये या 1.83% की मजबूती के साथ 1,165.75 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 52,973.60 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,285.35 रुपये और निचला स्तर 703.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2019)