ठेका मिलने से बीएचईएल (BHEL) में मजबूती

सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) के शेयर में 1.5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।

कंपनी को छत्तीसगढ़ में 2x250 मेगावाट की भिलाई विस्तार बिजली परियोजना के लिए उत्सर्जन नियंत्रण उपकरण के लिए ठेका मिला है। बीएचईएल को 450 करोड़ रुपये का यह ठेका सरकारी कंपनियों एनटीपीसी और सेल के संयुक्त उद्यम एनटीपीसी-सेल पावर (NTPC-SAIL Power) से मिला है।
ठेके में भिलाई परियोजना में ग्रिप गैस डिसल्फराइजेशन (एफडीजी) सिस्टम की आपूर्ति और स्थापना की जानी है। बीएचईएल एफडीजी क्षेत्र में एक दशक से अधिक समय से एक प्रमुख कंपनी रही है। साथ ही यह उत्सर्जन नियंत्रण उपकरणों के लिए भारतीय बाजार में शुरुआत करने वाली प्राथमिक कंपिनयों में से भी एक है।
दूसरी तरफ बीएसई में बीएचईएल का शेयर 51.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 51.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 52.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 0.85 रुपये या 1.66% की मजबूती के साथ 52.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 18,054.50 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 83.25 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 46.65 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2019)