जे.कुमार इन्फ्रा (J.Kumar Infra) के संयुक्त उद्यम को मिली 682 करोड़ रुपये की परियोजना

जे.कुमार इन्फ्रा (J.Kumar Infra) के संयुक्त उद्यम जे.कुमार-जेएम म्हात्रे (J Kumar-JM Mhatre) को 681.63 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

महाराष्ट्र शहर और औद्योगिक विकास निगम (City and Industrial Development Corporation of Maharashtra) या सिडको ने जे.कुमार-जेएम म्हात्रे को नवी मुम्बई में हवाई अड्डे के लिंक सहित अमरा मार्ग से एमटीएचएल जंक्शन तक एक तटीय सड़क के डिजाइन और निर्माण का कार्य सौंपा है।
जे.कुमार-जेएम म्हात्रे में जे.कुमार इन्फ्रा की हिस्सेदारी 60% है। इस आधार पर ठेके में कंपनी को 408.98 करोड़ रुपये मिलेंगे।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में जे.कुमार इन्फ्रा का शेयर 3.95 रुपये या 3.39% की वृद्धि के साथ 120.30 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 910.26 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 268.40 रुपये और निचला स्तर 104.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2019)