इन्फोसिस (Infosys) ने एरीजोना (Arizona) में खोला नया तकनीकी केंद्र

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी राज्य एरीजोना में एक नया तकनीकी केंद्र खोला है।

कंपनी की इस राज्य में 2023 तक 1,000 लोगों को रोजगार देने की योजना है। कंपनी ने 2017 के अपने उस वादे को भी पूरा कर लिया है, जिसमें इसने 10,000 अमेरिकीयों को रोजगार देने की बात कही थी।
60,000 वर्ग फीट में फैले इन्फोसिस के नये तकनीकी केंद्र के जरिये स्वायत्त प्रौद्योगिकियों, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), पूर्ण-स्टैक इंजीनियरिंग, डेटा विज्ञान और साइबर सुरक्षा पर अधिक ध्यान दिया जायेगा।
उधर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर आज कमजोर स्थिति में दिख रहा है। 829.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़ोतरी के साथ 831.55 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में यह 824.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 11 बजे इन्फोसिस के शेयरों में 4.15 रुपये या 0.50% की गिरावट के साथ 825.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,54,341.00 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 847.40 रुपये और निचला स्तर 600.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2019)