शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : आवास फाइनेंशियर्स, कावेरी सीड, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, कॉर्पोरेशन बैंक और एसएमएल इसुजु

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आवास फाइनेंशियर्स, कावेरी सीड, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, कॉर्पोरेशन बैंक और एसएमएल इसुजु शामिल हैं।

आवास फाइनेंशियर्स - कंपनी को विश्व बैंक समूह के एक सदस्य आईएफसी से 345 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है।
टीआरएफ - कैनियन पॉइंट इन्वेस्टमेंट ने स्टेप डाउन सब्सिडियरी में 100% हिस्सेदारी की बिक्री / विनिवेश के संबंध में शेयर खरीद समझौता समाप्त किया।
कॉर्पोरेशन बैंक - निदेशक मंडल ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कॉर्पोरेशन बैंक के विलय के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी।
कॉक्स ऐंड किंग्स - कंपनी 15 सितंबर को एनसीडी पर ब्याज भुगतान पर चूक गयी।
कावेरी सीड - शेयरों के बायबैक पर विचार करने के लिए 24 सितंबर को कावेरी सीड के बोर्ड की बैठक होगी।
एसएमएल इसुजु - कंपनी ने 16 सितंबर 2019 को बाजार में कार्यकारी एलएक्स 5100 एक्सटी बस लॉन्च की।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज - कंपनी ने निर्माण उद्योग में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के विनिर्माण के लिए नयी सहायक कंपनी शुरू की।
मोरपेन लैब - 19 सितंबर को कंपनी का बोर्ड पूँजी जुटाने पर विचार करेगा।
रिको ऑटो - सरकार की अस्पष्ट नीतियों के कारण सिंगापुर की अल्ट्रा फेयरवुड के साथ संयुक्त उद्यम बंद किया। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2019)