पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) ने शुरू की नयी सहायक कंपनी

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) ने एक नयी सहायक कंपनी का शुभारंभ किया है।

कंपनी ने पिडिलाइट ग्रुपो पूमा (Pidilite Grupo Puma) नाम से नयी सहायक इकाई का शुभारंभ किया है, जिसके जरिये यह निर्माण में प्रयुक्त सामग्री, जैसे तकनीकी मोर्टार, बिल्डिंग मैटेरियल, उच्च गुणवत्ता वाले सी 2 टाइल चिपकने वाले पदार्थों का विनिर्माण, प्रसंस्करण और व्यवसाय करेगी।
शेयरधारक समझौते के मामले में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज पिडिलाइट ग्रुपो पूमा की 50% हिस्सेदारी और प्रबंधन नियंत्रण रखेगी।
उधर बीएसई में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का शेयर 1,358.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की कमजोरी के साथ 1,354.25 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,341.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब साढ़े 10 बजे कंपनी के शेयरों में 13.25 रुपये या 0.98% की गिरावट के साथ 1,345.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 68,323.30 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,399.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 898.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2019)