कावेरी सीड (Kaveri Seed) करेगी शेयरों की वापस खरीद पर विचार

देश की प्रमुख बीज कंपनियों में से एक कावेरी सीड (Kaveri Seed) के शेयर में करीब 2% की मजबूती देखने को मिल रही है।

24 सितंबर को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें कंपनी के पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों की वापस खरीद (Buyback) पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में कावेरी सीड का शेयर 528.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 536.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 541.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर है।
करीब पौने 11 बजे कंपनी के शेयरों में 9.85 रुपये या 1.86% की वृद्धि के साथ 538.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,398.87 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 651.25 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 376.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2019)