3.5% की गिरावट के साथ बंद हुआ केडीडीएल (KDDL) का शेयर

आज वैश्विक घड़ी डायल निर्माता कंपनी केडीडीएल (KDDL) के शेयर में 3.5% की गिरावट दर्ज की गयी।

केडीडीएल की सहायक कंपनी इथॉस (Ethos) ने मुम्बई के पैलेडियम मॉल में हुबोट बुटीक खोला है। 746 वर्ग फीट में फैला यह बुटीक इथॉस और लक्जरी टाइम (Luxury Time) का संयुक्त उद्यम है।
इथॉस ने चंडीगढ़ में स्थित अपना एक स्टोर बंद भी किया है। हालाँकि कंपनी ने स्टोर बंद करने का कारण नहीं बताया है। इससे कंपनी के संचालित स्टोरों की संख्या 53 रह गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में केडीडीएल का शेयर 338.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 351.75 रुपये पर खुला, मगर बाजार में गिरावट के बीच 326.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
अंत में यह 11.95 रुपये या 3.53% की कमजोरी के साथ 326.55 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 379.90 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 535.85 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 296.40 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2019)