महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने बांग्लादेश में स्थापित की नयी सहायक इकाई

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने बांग्लादेश में महिंद्रा बांग्लादेश (Mahindra Bangladesh) नाम से एक नयी सहायक कंपनी स्थापित की है।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने एक निजी लिमिटेड कंपनी के रूप में बांग्लादेश के कानूनों [1994 के कंपनी अधिनियम (अधिनियम XVIII)] के तहत महिंद्रा बांग्लादेश की शुरुआत की है।
महिंद्रा बांग्लादेश की अधिकृत पूँजी 50,00,00,000 बांग्लादेशी टका (करीब42.5 करोड़ रुपये) है। मोटरवाहन क्षेत्र की महिंद्रा बांग्लादेश सभी प्रकार के यात्री, परिवहन और उपयोगिता वाहनों के व्यापार, वितरण, आपूर्ति, भंडारण, निर्यात, आयात, सर्विसिंग, मरम्मत, निर्माण, विकास, संयोजन, पट्टे, किराया-खरीद या किस्त प्रणाली, अनुसंधान और विकास कारोबार में सक्रिय रहेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 522.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 523.30 रुपये पर खुला है। हरे निशान में शुरुआत के बाद शेयर में थोड़ी गिरावट आयी है। पौने 10 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.30 रुपये या 0.06% की मामूली गिरावट के साथ 521.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। 64,876.00 करोड़ रुपये की बाजार पूँजी वाली महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सर्वाधिक भाव 976.50 रुपये और निचला स्तर 502.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2019)