तो महिंद्रा हॉलिडेज (Mahindra Holidays) इसलिए करेगी 1,000 करोड़ रुपये का निवेश

खबरों के अनुसार महिंद्रा हॉलिडेज (Mahindra Holidays) 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है।

कंपनी इस निवेश से देश भर में नये रिसॉर्ट्स खरीदने के साथ ही विस्तार और नये रिसॉर्ट्स स्थापित करेगी। कंपनी अगले 3-4 सालों में गोवा और महाराष्ट्र में नये रिसॉर्ट्स शुरू करेगी, जिससे कंपनी के कमरों की संख्या मौजूदा 3,600 से बढ़ कर करीब 5,000 हो जायेगी।
महिंद्रा हॉलिडेज के पास 655 करोड़ रुपये की नकी बकाया है, लेकिन कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं को पूरा करने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं करेगी। न ही कंपनी की ऋण लेने की योजना है।
महिंद्रा हॉलिडेज के सदस्यों की संख्या 2.47 लाख है, जिसमें 7-8% की दर से वृद्धि हो रही है। यानी प्रत्येक तिमाही में लगभग 4,500 नये सदस्य कंपनी से जुड़ते हैं, जिनमें से प्रत्येक सदस्य वार्षिक सदस्यता शुल्क के रूप में 3.5 लाख रुपये चुकाता है।
उधर बीएसई में महिंद्रा हॉलिडेज का शेयर शुक्रवार को 3.70 रुपये या 1.74% की बढ़ोतरी के साथ 216.55 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,892.11 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 256.00 रुपये और निचला स्तर 185.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2019)