आदित्य बिड़ला फैशन (Aditya Birla Fashion) ने जुटायी 500 करोड़ रुपये की पूँजी

खुदरा स्टोर कंपनी आदित्य बिड़ला फैशन (Aditya Birla Fashion) ने 500 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।

कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 10 लाख रुपये प्रति वाले 5,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने की मंजूरी दे दी, जिन्हें बीएसई (BSE) पर सूचीबद्ध किया जायेगा।
सोमवार 11 नवंबर को आवंटित किये गये ये डिबेंचर 11 नवंबर 2022 को मैच्योर होंगे। डिबेंचरों पर 8.60% की वार्षिक ब्याज दर है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (CRISIL) ने आदित्य बिड़ला फैशन के डिबेंचरों को स्थिर आउटलुक के साथ क्रिसिल एए रेटिंग जारी की है।
दूसरी तरफ सोमवार को बीएसई में आदित्य बिड़ला फैशन का शेयर 3.00 रुपये या 1.47% की गिरावट के साथ 201.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 15,596.32 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 236.45 रुपये और निचला स्तर 176.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2019)