बेहतर नतीजों से गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) के शेयर में 2.5% की मजबूती

जुलाई-सितंबर तिमाही में रहे शानदार वित्तीय नतीजों से गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) के शेयर में आज 2.5% से अधिक की मजबूती देखने को मिल रही है।

साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में गोदरेज इंडस्ट्रीज का मुनाफा 95.7% बढ़ गया। पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 189.76 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 371.46 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया।
इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,538.39 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.6% की बढ़त के साथ 2,628.71 करोड़ रुपये रही। वर्ष दर वर्ष आधार पर ही गोदरेज इंडस्ट्रीज का एबिटा 1.6% की वृद्धि के साथ 151.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 5.9% के मुकाबले 5.8% रहा। कंपनी की घरेलू कीटनाशक आमदनी 4% की बढ़ोतरी के साथ 683 करोड़ रुपये रही। वहीं इसकी पशु आहार आमदनी में 9.2% और फसल सुरक्षा व्यवसाय में 7% की बढ़ोतरी, जबकि वनस्पति तेल आमदनी में 11.2% की गिरावट देखने को मिली।
दूसरी ओर बीएसई में गोदरेज इंडस्ट्रीज का शेयर 431.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 437.00 रुपये पर खुल कर शुरुआती कारोबार में 457.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। 10 बजे के करीब कंपनी का शेयर 11.60 रुपये या 2.69% की बढ़त के साथ 442.70 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 14,895.35 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2019)