तो शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) ने बेंगलूरु में इसलिए बंद किया स्टोर

डिपार्टमेंट स्टोर श्रृंख्ला कंपनी शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) का शेयर दबाव में है।

दरअसल कंपनी ने कोरमंगला (बेंगलूरु) में अपने एक स्टोर को बंद करने का ऐलान किया है। कंपनी ने इस स्टोर को अपेक्षाकृत कम कारोबार और कम लाभप्रदता के कारण बंद करने का फैसला लिया है।
वित्त वर्ष 2018-19 में शॉपर्स स्टॉप के इस स्टोर की बिक्री 28.35 करोड़ रुपये रही थी, जो कंपनी के पूरी वित्त वर्ष के कारोबार का केवल 0.64% है। इस स्टोर के बंद हो जाने से शॉपर्स स्टॉप के कुल चालू स्टोरों की संख्या 84 रह गयी है।
इस खबर का कंपनी के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। बीएसई में शॉपर्स स्टॉप का शेयर 369.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 366.70 रुपये पर खुल कर 366.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 1.75 रुपये या 0.47% की कमजोरी के साथ 367.65 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,234.95 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 554.90 रुपये और निचला स्तर 338.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2019)