अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) की आमदनी और मुनाफे में बढ़ोतरी

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के मुनाफे में 4.6% की वृद्धि हुई।

इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 17.9% बढ़ी। कारोबारी वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में 611.4 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 639.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं अरबिंदो फार्मा की शुद्ध आमदनी 4,751.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 5,600.5 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अरबिंदो फार्मा के नतीजों को अपने अनुमान के करीब बताया है। हालाँकि कम अन्य आमदनी के कारण कंपनी का मुनाफा ब्रोकिंग फर्म के अंदाजे से कम रहा।
अरबिंदो फार्मा का तिमाही एबिटा 13.8% की बढ़ोतरी के साथ 1,167.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 21.6% घट कर 20.8% रह गया। वहीं कंपनी की अमेरिकी फॉर्मुलेशन आमदनी 27.3% 2,835.5 करोड़ रुपये, यूरोपीय फॉर्मुलेशन आमदनी 21.2% की वृद्धि के साथ 1,401.3 करोड़ रुपये, एआरवी फॉर्मुलेशन आमदनी 2.5% घट कर 237.9 करोड़ रुपये और सक्रिय फार्मास्युटिकल घटक (एपीआई) आमदनी 1.32% की गिरावट के साथ 805.8 करोड़ रुपये रह गयी।
दूसरी ओर बीएसई में अरबिंदो फार्मा का शेयर 437.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 448.00 रुपये पर खुल कर 457.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
12.50 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 3.80 रुपये या 0.87% की मजबूती के साथ 441.40 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 25,872.12 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 838.00 रुपये और निचला स्तर 431.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2019)