अदाणी गैस (Adani Gas) के मुनाफे में 137% की जोरदार बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2019-20 की समान तिमाही में अदाणी ग्रुप (Adani Group) की प्राकृतिक गैस वितरक कंपनी अदाणी गैस (Adani Gas) के मुनाफे में 137% की जोरदार बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी ने 51 करोड़ रुपये के मुकाबले 120 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इस दौरान अदाणी गैस की शुद्ध आमदनी 448 करोड़ रुपये से 12% अधिक 503 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही अदाणी गैस का कारोबारी एबिटा 106 करोड़ रुपये के मुकाबले 29% अधिक 136 करोड़ रुपये और कारोबारी मार्जिन 248 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 26.99% रहा। इसके अलावा कंपनी की सीएनजी बिक्री में 9% और पीएनजी बिक्री में 6% की बढ़ोतरी हुई।
दूसरी ओर बीएसई में अदाणी गैस का शेयर 148.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह बढ़ोतरी के साथ 149.90 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 151.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 0.20 रुपये या 0.13% की हल्की बढ़ोतरी के साथ 148.35 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 16,315.68 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 184.25 रुपये और निचला स्तर 72.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2019)