शेयरों पर नजर (Stocks in News) : बाटा इंडिया, आईटीसी, टीसीएस, वेदांत और ओएनजीसी

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें बाटा इंडिया, आईटीसी, टीसीएस, वेदांत और ओएनजीसी शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - भारती एयरटेल, ओएनजीसी, वोडाफोन आइडिया, सेल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ग्लेनमार्क फार्मा, एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, एमटीएनएल, जीवीके पावर, सुजलॉन एनर्जी, जीएमआर इन्फ्रा, यूनिटेक, पीएफसी, रिलायंस पावर, सद्भाव इंजीनियरिंग, डिश टीवी, पेज इंडस्ट्रीज, प्रभात डेयरी, गॉडफ्रे फिलिप्स, दिलीप बिल्डकॉन, एचसीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, एमओआईएल, आईडीएफसी, फ्यूचर रिटेल, सुवेन लाइफ, एनबीसीसी, सीईएससी
ब्लू स्टार - कंपनी का तिमाही मुनाफा 94.1% की बढ़ोतरी के साथ 38 करोड़ रुपये रहा।
कॉफी डे - कंपनी के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली और दूसरी तिमाही तथा पहली छमाही के नतीजे घोषित करने में देरी होगी।
एआरएसएस इन्फ्रा - कंपनी के संयुक्त उद्यम को 75.42 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
बाटा इंडिया - शुद्ध तिमाही मुनाफा 30.1% की वृद्धि के साथ 71.3 करोड़ रुपये रहा।
स्पाइसजेट - कंपनी को जुलाई-सितंबर में 462.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
बीएचईएल - सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 42% की बढ़ोतरी के साथ 120.95 करोड़ रुपये रहा।
आईटीसी - कंपनी ने डिलेक्टेबल टेक की 33.42% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया।
टीसीएस - कार्डिनल हेल्थ ने टीसीएस के साथ करार किया।
वेदांत - वेदांत के एल्युमीनियम और बिजली कारोबार को जामखानी कोयला ब्लॉक मिला। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2019)