बीएचईएल (BHEL) के मुनाफे में 36% की जोरदार गिरावट

साल दर साल आधार पर 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) के मुनाफे में 36% की गिरावट आयी है।

कंपनी का मुनाफा 185.2 करोड़ रुपये के मुकाबले घट कर 118.6 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान बीएचईएल की शुद्ध आमदनी 6,779.88 करोड़ रुपये से 8.17% घट कर 6,225.72 करोड़ रुपये रह गयी। साल दर साल आधार पर ही बीएचईएल का एबिटा 10.8% की बढ़ोतरी के साथ 266.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 3.6% से बढ़ कर 4.3% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक बीएचईएल के नतीजे को हर मामले में कमजोर बताया है।
बीएचईएल की विद्युत आमदनी 18% की गिरावट के साथ 4,221 करोड़ रुपये और औद्योगिक सेग्मेंट आमदनी 24.3% की बढ़ोतरी के साथ 1,807 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तरफ बीएसई में बीएचईएल का शेयर 54.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 55.25 रुपये पर खुला और अभी तक के सत्र में 53.35 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब 10 बजे बीएचईएल का शेयर 0.45 रुपये या 0.82% की कमजोरी के साथ 54.10 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर बीएचईएल की बाजार पूँजी 18,803.14 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 78.75 रुपये और निचला स्तर 41.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2019)