वेदांत (Vedanta) को ओडिशा में मिली कोयला खदान

प्रमुख खनन कंपनी वेदांत (Vedanta) के शेयर में 1% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

वेदांत को ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में मौजूद जमखानी कोयला ब्लॉक के लिए बोली लगायी थी, जिसमें कंपनी को सफलता मिल गयी है। इस खदान के लिए सरकार द्वारा आयोजित कैप्टिव कोल ब्लॉक नीलामी की 10वीं किश्त में कंपनी को कामयाबी मिल गयी है।
यह कोयला ब्लॉक वेदांत के झारसुगुड़ा एल्यूमीनियम स्मेल्टर के काफी नजदीक है। जमखानी कोयला ब्लॉक कंपनी के झारसुगुड़ा संयंत्र के लिए स्थान, वार्षिक क्षमता, भंडार और उत्पादन के लिए तत्परता के लिहाज से सबसे आकर्षक कोयला ब्लॉकों में से एक है। इस खदान की वार्षिक स्वीकृत क्षमता 26 लाख टन है, जबकि इसकी इसमें 11.4 करोड़ टन का एक्सट्रैक्टेबल रिजर्व भी है। छत्तीसगढ़ के चोटिया कोयला ब्लॉक के बाद यह कंपनी का दूसरा कोयला ब्लॉक है, जिसकी वार्षिक क्षमता 10 टन है।
मगर इस सकारात्मक खबर का असर वेदांत के शेयर पर नहीं दिख रहा है। बीएसई में वेदांत का शेयर 148.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 152.80 रुपये पर खुल कर 145.75 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब साढ़े 10 बजे वेदांत का शेयर 1.80 रुपये या 1.21% की कमजोरी के साथ 146.45 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 54,419.76 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 214.25 रुपये और निचला स्तर 125.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2019)