14.7% बढ़ा अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) का मुनाफा

वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) के मुनाफे में 14.7% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी

। वहीं कंपनी की शुद्ध तिमाही आमदनी 2,090.1 करोड़ रुपये से 17.9% अधिक 2,463.6 करोड़ रुपये हो गयी।
अपोलो हॉस्पिटल्स की फार्मेसी आमदनी 21.7% की बढ़ोतरी के साथ 1,172.7 करोड़ रुपये और हॉस्पिटल आमदनी 14.6% की बढ़ोतरी के साथ 1,291.2 करोड़ रुपये रही।
अपोलो हॉस्पिटल्स के नतीजों को प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपने अनुमानों के करीब बताया है। मगर शुद्ध लाभ मुख्य रूप से अपेक्षित उच्च मूल्यह्रास और अधिक ब्याज लागत के कारण अंदाजे से कम रहा।
साल दर साल दर आधार पर ही अपोलो हॉस्पिटल्स का एबिटा 41.4% की बढ़ोतरी के साथ 364.4 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 246 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 14.8% रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में अपोलो हॉस्पिटल का शेयर 1,389.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह 1,414.90 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 1,440.85 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 28.15 रुपये या 2.03% की वृद्धि के साथ 1,417.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 19,727.25 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,574.95 रुपये और निचला स्तर 1,083.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2019)