आमदनी बढ़ने के बावजूद घटा दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) का मुनाफा

सालाना आधार पर 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) की शुद्ध आमदनी में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

मगर इस दौरान कंपनी के मुनाफे में गिरावट देखी गयी। कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान अवधि में रहे 60 करोड़ रुपये के मुकाबले 57% गिरावट के साथ 25.9 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 1,728.1 करोड़ रुपये से 15.4% बढ़ कर 1,994.4 करोड़ रुपये की रही।
साल दर साल आधार पर दिलीप बिल्डकॉन का एबिटा 337.4 करोड़ रुपये से 29.6% की बढ़ोतरी के साथ 437.3 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 21.9% से बढ़ कर 21.9% रहा।
अलग-अलग खंडों पर नजर डालें तो दिलीप बिल्डकॉन की रोड ऐंड ब्रिज आमदनी 12% अधिक 1,601 करोड़ रुपये, एयरपोर्ट आमदनी 47% गिर कर 4.3 करोड़ रुपये और खनन 8% की बढ़ोतरी के साथ 197.1 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तरफ बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 408.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह 409.05 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 395.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
अंत में यह 9.95 रुपये या 2.44% की गिरावट के साथ 398.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,449.59 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 733.85 रुपये और निचला स्तर 311.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2019)