अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने लगातार चौथे दिन छुआ ऊपरी सर्किट

बीएसई (BSE) पर आज सुबह के कारोबार में अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया।

आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर अपने पिछले बंद भाव 328.35 रुपये के मुकाबले लगभग पाँच प्रतिशत चढ़ कर 344.75 रुपये पर खुला, जो आज के लिए इसका ऊपरी सर्किट का स्तर है। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छुआ है। लेकिन अब यह ऊपरी स्तरों से थोड़ा फिसला है और सुबह 10.35 बजे 3.26% की मजबूती के साथ 339.05 रुपये पर है। मौजूदा भाव पर इसका बाजार पूँजीकरण 53,027.90 करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 344.75 रुपये है, जो इसने आज के ही कारोबार में बनाया है। वहीं इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर 38.60 रुपये है।
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने मंगलवार को सुबह के कारोबार में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया था कि सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से उसको 8,000 मेगा वॉट की सौर परियोजना विकसित करने का ठेका मिला है। इसके अलावा कंपनी को 2,000 मेगा वॉट के सौर पैनल की स्थापना भी करनी है। यह ठेका 45,000 करोड़ रुपये का है। (शेयर मंथन, 11 जून 2020)