एस्कॉर्ट्स (Escorts) की बिक्री में साल-दर-साल 33% की बढ़ोतरी

ट्रैक्टर निर्माता एस्कॉर्ट्स (Escorts) के निर्यात में नवंबर 2020 में साल-दर-साल 91.3% की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गयी है।

इस अवधि में कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 30.9% की बढ़ोतरी देखी गयी है। एस्कॉर्ट्स की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री नवंबर 2019 की 7,379 इकाई से बढ़ कर नवंबर 2020 में 9,662 इकाई हो गयी है, जबकि इसी अवधि में निर्यात 263 इकाई के मुकाबले 503 इकाई हो गया। इस लिहाज से नवंबर में कंपनी की कुल ट्रैक्टर बिक्री 7,642 इकाइयों के मुकाबले साल-दर-साल 33% की वृद्धि के साथ 10,165 इकाई रही है।
बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर 1,402.65 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज तेजी के साथ 1,415.00 रुपये पर खुला। करीब 9.53 बजे कंपनी का शेयर 1.85% की कमजोरी के साथ 1,376.75 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 18,563.35 करोड़ रुपये है। इसका पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,446.40 रुपये, जबकि 52 हफ्तों का निचला स्तर 527.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2020)