सेलेशियल ई-मोबिलिटी में ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स 70% हिस्सा खरीदेगी।

ट्यूब इन्वेस्टमेंट्ससेलेशियल ई-मोबिलिटी में 70% हिस्सा खरीदेगी।

मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ने एक्सचेंज को दिए जानकारी में बताया कि वह स्टार्ट-अप सेलेशियल ई-मोबिलिटी में 161 करोड़ रुपये में 70% हिस्सा खरीदेगी।

सेलेशियल ई-मोबिलिटी बिजली से चलने वाले ट्रैक्टर्स,एविएशन ग्राउंड सपोर्ट में इस्तेमाल होने वाले उपकरण के साथ दूसरे इलेक्ट्रिक मशीनरी का डिजाइन और उत्पादन करती है। कंपनी ने पहले ही उत्पादन के लिए 2 ट्रैक्टर प्रोटोटाइप्स को डिजाइन और विकसित कर रखा है।
आपको बता दें कि ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ने हाल ही में क्लीन मोबिलिटी के क्षेत्र में कदम रखा है जिसके तहत बिजली से चलने वाला तिपहिया गाड़ी शामिल है। इसके अलावा कंपनी 100 फीसदी सब्सिडियरी वाली एक नई कंपनी बनाएगी और उसमें 350 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी डालेगी।
ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स के अध्यक्ष (चेयरमैन) ए एम अरुणाचलम के मुताबिक अलग सब्सिडियरी का गठन और सेलेशियल ई-मोबिलिटी में हिस्सा खरीदने के बाद बिजली से चलने वाली गाड़ियों के क्षेत्र में ग्रोथ के अवसर को भुनाने पर फोकस होगा। ए एम अरुणाचलम के मुताबिक बिजली से चलने वाले नए उत्पादों के साथ पहले से साइकिल और ई साइकिल से मौजूद उत्पादों का पोर्टफोलियो और मजबूत होगा।
सेलेशियल ई-मोबिलिटी में हिस्सा अधिग्रहण की प्रक्रिया 15 मार्च 2022 तक पूरी होने की उम्मीद है। हालाकि शेयरधारकों की मंजूरी के साथ समझौते की शर्तों को पूरा होना भी इसमें शामिल है। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2022)