जेपी ग्रुप ने डालमिया सीमेंट को बेचा अपना कारोबार

जेपी ग्रुप ने सीमेंट कारोबार से बाहर निकलने का फैसला किया है। कंपनी ने बाकी बचे सीमेंट इकाइयों को डालमिया सीमेंट को बेचने का फैसला किया है। कंपनी ने यह सीमेंट इकाई 5,666 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर बेचा है।

कंपनी ने कर्ज को कम करने के लिए सीमेंट कारोबार बेचने का फैसला किया है। सौदे के तहत डालमिया भारत जेपी ग्रुप से 94 लाख टन क्षमता वाली सीमेंट इकाई को खरीदेगी। इसके साथ जेपी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड से थर्मल पावर इकाई भी खरीदेगी। डालमिया भारत की इस खरीद के साथ उत्पादन क्षमता 35.9 MTPA (एमटीपीए) से बढ़कर 45.3 MTPA (एमटीपीए) हो जाएगी। साथ ही कंपनी अपना विस्तार मध्य भारत में भी कर पाएगी। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में डालमिया भारत ने बताया है कि उसकी सब्सिडियरी डालमिया सीमेंट भारत (DCBL) ने क्लिंकर, सीमेंट और पावर इकाई के अधिग्रहण के लिए जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड और उसकी सहयोगी कंपनी करार किया है। इस करार के तहत 9.4 एमटीपीए (MTPA) सीमेंट क्षमता के साथ 6.7 एमटीपीए की क्लिंकर क्षमता और 280 मेगा वाट क्षमता वाला थर्मल पावर इकाई भी शामिल है। 5,666 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर यह सौदा हुआ है। जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड का कारोबार मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छतीसगढ़ में फैला हुआ है। कंपनी की वित्त वर्ष 2027 तक राष्ट्रीय स्तर पर 75 एमटीपीए करने का लक्ष्य है। वहीं वित्त वर्ष 2031 तक क्षमता बढ़ाकर 110-130 एमटीपीए करने का लक्ष्य है। फिलहाल डालमिया भारत भारत में चौथा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक है। इससे पहले अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी सीमेंट (एसीसी, अंबुजा सीमेंट) और इसके बाद तीसरे नंबर पर श्री सीमेंट का नंबर आता है।

(शेयर मंथन 12 दिसंबर, 2022)