एनटीपीसी के मुनाफे में 5.4% की बढ़ोतरी

 ऊर्जा उत्पादन करने वाली देश की सरकारी कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के स्टैंडअलोन मुनाफे में 5.4% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 4246 करोड़ रुपये से बढ़कर 4476 करोड़ रुपये हो गया है।

 वहीं कंपनी की आय में 36.8 फीसदी की वृद्धि हुई है। स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी की आय 30266 करोड़ रुपये से बढ़कर 41411 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कामकाजी मुनाफे में 18.5% की वृद्धि हुई है। कामकाजी मुनाफा 9710 करोड़ रुपए से बढ़कर 11506 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी के मार्जिन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन 32% से घटकर 28% हो गया है। कंपनी ने 4.25 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। ग्रुप की मौजूद क्षमता 67,757 मेगा वाट से बढ़कर 70,884 मेगा वाट तक पहुंच गई है। वहीं कंपनी की स्टैंडअलोन क्षमता 56,013 मेगा वाट से बढ़कर 58,269 मेगा वाट तक पहुंच गई है। ग्रॉस पावर जेनरेशन 75.67 करोड़ इकाई से बढ़कर 78.64 करोड़ इकाई हो गया है। कमर्शियल पावर जनेरेशन 75.57 करोड़ इकाई से से बढ़कर 78.62 करोड़ इकाई के स्तर पर पहुंच गया है।

(शेयर मंथन 31 जनवरी, 2023)