इन्फोसिस (Infosys) के नतीजे उम्मीद से थोड़े बेहतर : पी के अग्रवाल (P K Agarwal)

इन्फोसिस (Infosys) के तिमाही नतीजे थोड़े से बेहतर रहे हैं और इसी वजह से इसके शेयर में उछाल दिख रही है।

इन्फोसिस को रुपये की कमजोरी और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार का फायदा मिला है। कंपनी के ग्राहकों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने जो अनुमान पेश किये हैं उसमें कोई खास बात नहीं है। आने वाली तिमाही में अगर कंपनी का प्रदर्शन ठीक रहता है, तो मुझे इसमें आशा की किरण नजर आयेगी। मेरी सलाह है कि जिन निवेशकों ने इन्फोसिस के शेयर खरीद रखें हैं, उनके लिए इन स्तरों पर मुनाफावूसली करना ठीक रहेगा।
अगर बाजार पर नजर डालें, तो निफ्टी का दायरा 8930-6045 का है। निफ्टी अगर नीचे की ओर जाता है, तब इसे पहले 5930 पर समर्थन मिलेगा। निफ्टी और टूटता है तो 5830 के स्तर पर मजबूत सहारा मिलने की संभावना है। क्षेत्रों के लिहाज से बैंक और ऑटो मजबूत नजर आ रहे हैं। पी के अग्रवाल, निदेशक, पर्पललाइन इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (P K Agarwal, Director, Purpleline Investment Advisors)

(शेयर मंथन, 11 जनवरी 2013)