अक्टूबर निफ्टी (Nifty) निपटेगा 6250-6270 के दायरे में : गजेंद्र नागपाल (Gajendra Nagpal)

भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक नजर आ रहा है और आज निफ्टी का दायरा 20-30 अंकों के ऊपर-नीचे रह सकता है। 
मेरा कहना है कि अब घरेलू बाजार में हर क्षेत्र और शेयर में चाल दिख रही है अगले हफ्ते अक्टूबर वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि अक्टूबर निफ्टी का निपटान 6250-6270 के दायरे में हो सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से तेल-गैस मजबूत नजर आ रहा है। अगर खास शेयरों की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी अच्छे लग रहे है। निवेशकों को मेरी राय है कि लार्सन ऐंड टुबो के शेयर को लंबी अवधि के लिए खरीदे। गजेंद्र नागपाल, निवेश सलाहकार (Gajendra Nagpal, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2013)