निफ्टी (Nifty) 5200 से नीचे भी फिसल सकता है

डी डी शर्मा, सीनियर वीपी (रिसर्च), आनंद राठी फाइनेंशियल : भारतीय शेयर बाजार अभी कमजोर लग रहा है, लेकिन मौजूदा स्तरों से एक वापस उछाल (Pullback) आ सकती है।

मगर इस वापस उछाल में भी निफ्टी 5550 के ऊपर जाने की उम्मीद कम ही है। कल भी निफ्टी ने वापसी करने की कोशिश की थी, लेकिन ए राजा की गिरफ्तारी बाजार पर भारी पड़ गयी। कमजोर बाजार में कोई भी नकारात्मक खबर गिरावट को और बढ़ा सकती है।
मुझे लगता है कि बाजार में अभी और गिरावट की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चला गया है। कच्चे तेल की मजबूती भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बेहद नकारात्मक है। इससे महंगाई तो बढ़ेगी ही, साथ ही उद्योग जगत को इससे नुकसान होगा। मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing) उद्योग में कच्चे माल का एक बड़ा हिस्सा तेल उत्पादों का है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से उनकी लागत बढ़ेगी और उनके मुनाफे पर दबाव रहेगा। ऐसी हालत में निफ्टी 5200 से भी नीचे फिसलने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
फिलहाल कोई भी क्षेत्र मजबूत नहीं लग रहा है। लेकिन कपड़ा या टेक्सटाइल (Textile), फार्मा (Pharma) और एफएमसीजी (FMCG) क्षेत्रों के शेयर थोड़ा कम गिरेंगे या इनमें हल्की तेजी रह सकती है। वहीं कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से ऑटो (Auto) क्षेत्र में कमजोरी बढ़ सकती है। (D D Sharma, Senior VP (Research), Anand Rathi Financial)
(शेयर मंथन, 03 फरवरी 2011)