भारतीय शेयर बाजार में अभी नकारात्मक रुझान नजर आ रहा है।
हालाँकि पिछली दिनों की गिरावट की वजह से बाजार थोड़ा ऊपर जा सकता है। एफआईआई की ओर से बिकवाली हो रही है। यूरोजोन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बाजार की नजर अब कंपनियों के तिमाही नतीजों पर लग गयी है। इसी हफ्ते इन्फोसिस के नतीजे आने वाले हैं। इन्फोसिस अपने तिमाही नतीजों में अगली तिमाही के बारे में किस तरह के अनुमान सामने रखती हैं। इस पर बाजार की दृष्टि लगी हुई है। आईआईपी के आँकड़े भी आने वाले हैं। इन आँकड़ों से भी बाजार की अगली चाल की दिशा तय हो सकती है।
क्षेत्रों के लिहाज से तेल-गैस और आईटी ठीक लग रहे हैं, जबकि ऑटो, धातु, खनन और रियल्टी कमजोर नजर आ रहे हैं। निवेशकों को मेरी सलाह है कि लंबी अवधि के नजरिये के हिसाब से टीसीएस, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, ऑयल इंडिया, ओएनजीसी और एलऐंडटी के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। (इनमें विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।) के के मित्तल, पीएमएस प्रमुख, ग्लोब कैपिटल (K K Mital, Head - PMS, Globe Capital)
(शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2013)