निफ्टी (Nifty) का अगला लक्ष्य 7800, 8000 : के के मित्तल (K K Mital)

भारतीय शेयर बाजार अभी नकारात्मक दिख रहा है और निफ्टी को 7250 के स्तर पर मजबूत समर्थन मिलेगा।

मुझे घरेलू बाजार की दिशा सकारात्मक नजर आ रही है। मेरा कहना है कि अब घरेलू बाजार की नजर बजट पर लग गयी है। बजट तक निफ्टी 7800, 8000 की ओर बढ़ सकता है और इसे निफ्टी का अगला लक्ष्य कह सकते हैं। मेरी सलाह है कि घरेलू बाजार में जब भी गिरावट आये नयी खरीदारी की जा सकती है।

क्षेत्रों के लिहाज से आईटी, इन्फ्रा और कैपिटल गुड्स ठीक लग रहे है। अगर खास शेयरों की बात करें, तो निवेशक आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन ऐंड टुब्रो, टाटा मोटर्स और ऑयल इंडिया के शेयरों में लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। (इनमें विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।) के के मित्तल, बाजार विश्लेषक (K K Mital, Market Analyst)

(शेयर मंथन, 10 जून 2014)