अगस्त निफ्टी (Nifty) निपटेगा 8000 के आसपास : के के मित्तल (K K Mital)

भारतीय शेयर बाजार में अभी मजबूत नजर आ रहा है और आज निफ्टी को 7800 के स्तर पर मजबूत सहारा मिलेगा।

मेरा कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की

की ओर जारी खरीदारी और घरेलू निवेशकों की रुचि भी निवेश की तरफ बढ़ने की वजह से घरेलू बाजार की दिशा सकारात्मक है। अगले हफ्ते अगस्त वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि अगस्त निफ्टी का निपटान 8000 के आसपास में हो सकता है।

क्षेत्रों के लिहाज से ऑटो, आईटी और तेल-गैस ठीक लग रहे हैं। निवेशकों को मेरी सलाह है कि लंबी अवधि के नजरिये के हिसाब से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, टीसीएस, एशियन पेंट्स और बर्जन पेंट्स के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। (इनमें विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।) के के मित्तल, बाजार विश्लेषक (K K Mital, Market Analyst)

(शेयर मंथन, 21 अगस्त 2014)