नवंबर निफ्टी (Nifty) निपटेगा 5730-5800 के दायरे में : सलिल शर्मा (Sail Sharma)

भारतीय शेयर बाजार की दिशा ऊपर की ओर नजर आ रही है।

निफ्टी (Nifty) को 5815 के स्तर पर बाधा का सामना करना पड़ेगा और यह आँकड़ा निफ्टी का 52 हफ्तों का ऊँचा स्तर भी है। अगर निफ्टी इस स्तर को तोड़ कर आगे बढ़ता है, तो यह बाजार के लिए सकारात्मक संकेत होगा। आज नवंबर निफ्टी का निपटान होना है। मेरा मानना है कि नवंबर निफ्टी का निपटान 5730-5800 के दायरे के बीच हो सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से सीमेंट, आईटी और रियल एस्टेट मजबूत दिख रहे हैं, लेकिन धातु कमजोर नजर आ रहा है। मेरी निवेशकों को सलाह है कि निजी बैंक और मीडिया क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में लंबी अवधि के लिहाज से निवेश करें। अगर कुछ खास शेयरों की बात करें, तो यूनिटेक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को मौजूदा भाव पर 1-3 दिनों की छोटी अवधि के लिहाज से खरीदें। यूनिटेक में 33 रुपये का लक्ष्य रखें, जबकि घाटा काटने का स्तर 29 रुपये है। महिंद्रा एंड महिंद्रा का लक्ष्य 955 रुपये है। इसमें घाटा काटने का स्तर 929 रुपये है। सलिल शर्मा, पार्टनर, कपूर शर्मा.कॉम (Salil Sharma, Partner, kapursharma.com)
(शेयर मंथन, 29 नवंबर 2012)