जनवरी निफ्टी (Nifty) निपटेगा 6100 के आसपास : सलिल शर्मा (Salil Sharma)

भारतीय शेयर बाजार में आज एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव दिख सकता है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 6020-6100 के बीच रहेगा।

आज जनवरी वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि जनवरी निफ्टी का निपटान 6100 के आसपास में हो सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और धातु अच्छे नजर आ रहे हैं। निवेशकों को मेरी सलाह है कि लंबी अवधि के नजरिये के हिसाब से वे कॉम्पटन ग्रीव्स, सुजलॉन, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, आईटीसी, टाटा स्टील और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में निवेश करें। सलिल शर्मा, पार्टनर, कपूर शर्मा.कॉम (Salil Sharma, Partner, kapursharma.com)
(शेयर मंथन, 31 जनवरी 2013)