निफ्टी (Nifty) को 5930 पर मजबूत सहारा : सलिल शर्मा (Salil Sharma)

भारतीय शेयर बाजार सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 5930-6000 के बीच रह सकता है।
निफ्टी को 5930 के स्तर पर मजबूत सहारा मिलेगा। अगर निफ्टी इस स्तर के नीचे जाता है, तो यह 5750 तक गिर सकता है। इसके विपरित निफ्टी 6020 के स्तर को पार कर लेता है, तो यह 6140 तक चढ़ सकता है। एन आर नारायणमूर्ति (N R Narayanamurthy) की इन्फोसिस में वापसी होना कंपनी के लिए अच्छी खबर है। इस खबर का असर कंपनी के शेयर भाव पर नजर आ रहा है। निवेशकों मेरी सलाह है कि इन्फोसिस के शेयर को 2450 रुपये पर लंबी अवधि के लिए खरीदें। इसका लक्ष्य भाव 3000 रुपये का रखें।
क्षेत्रों के लिहाज से आईटी, एफएमसीजी और दवा मजबूत नजर आ रहे हैं। अगर खास शेयरों की बात करें, तो एस्कॉर्ट के शेयर में छोटी अवधि के लिहाज से खरीदारी की जा सकती है। एस्कॉर्ट के शेयर को मौजूदा भाव पर खरीदें और लक्ष्य 74 रुपये का रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 67 रुपये का होगा। टाटा ग्लोबल के शेयर में भी मौजूदा स्तर पर खरीदारी करें। इसमें घाटा काटने का स्तर 145 रुपये और लक्ष्य भाव 153 रुपये का होगा। सलिल शर्मा, पार्टनर, कपूर शर्मा.कॉम (Salil Sharma, Partner, kapursharma.com)
(शेयर मंथन, 03 जून 2013)