निफ्टी (Nifty) को 6280 पर कड़ी बाधा : सलिल शर्मा (Salil Sharma)

भारतीय शेयर बाजार मजबूत नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 6220-6300 के बीच रह सकता है।
मेरा कहना है कि निफ्टी को 6280 के स्तर पर कड़ी बाधा का सामना करना पड़ेगा। इसके विपरित निफ्टी को 6212 के स्तर पर मजबूत सहारा मिल रहा है। इसके बाद निफ्टी को 6195 पर समर्थन मिलेगा।
क्षेत्रों के लिहाज से आईटी और मीडिया मजबूत दिख रहे हैं। अगर कुछ खास शेयरों की बात करें तो इप्का लेबोरेटरीज के शेयर को मौजूदा भाव पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें घाटा काटने का स्तर 748 रुपये का रखें, जबकि इसका 1-3 दिनों की अवधि का लक्ष्य भाव 785 रुपये है। इन्फोटेक इंटरप्राइजेज शेयर को मौजूदा भाव पर खरीदें। इसमें 349 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखें। इसका 1-3 दिनों की अवधि का लक्ष्य भाव 375 रुपये का है। सलिल शर्मा, पार्टनर, कपूर शर्मा.कॉम (Salil Sharma, Partner, kapursharma.com)
(शेयर मंथन, 13 जनवरी 2014)