अगले 1-2 महीनों में निफ्टी (Nifty) चढ़ेगा 6900 तक : सलिल शर्मा (Salil Sharma)

भारतीय शेयर बाजार अभी सकारात्मक नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 6640-6750 के बीच रह सकता है।

मेरा कहना है कि आने वाले दिनों में निफ्टी को 6600 पर पहला सहारा मिलेगा और इसके बाद इसे 6450 के स्तर पर मजबूत समर्थन मिलेगा। मेरा मानना है 1-2 महीनों की अवधि में निफ्टी 6900 तक चढ़ सकता है।

क्षेत्रों के लिहाज से बैंक और कैपिटल गुड्स मजबूत दिख रहे हैं, जबकि आईटी कमजोर दिख रहा है। अगर कुछ खास शेयरों की बात करें तो गेल इंडिया के शेयर को मौजूदा भाव पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें घाटा काटने का स्तर 378 रुपये का रखें, जबकि इसका 1-3 दिनों की अवधि का लक्ष्य भाव 402 रुपये है। आइडिया सेलुलर के शेयर को मौजूदा भाव पर खरीदें। इसमें 139 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखें। इसका 1-3 दिनों की अवधि का लक्ष्य भाव 148 रुपये का है। सलिल शर्मा, पार्टनर, कपूर शर्मा.कॉम (Salil Sharma, Partner, kapursharma.com)

(शेयर मंथन, 31 मार्च 2014)