मई निफ्टी (Nifty) निपटेगा 7300 के आसपास : सलिल शर्मा (Salil Sharma)

भारतीय शेयर बाजार अभी कमजोर दिख रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 7290-7400 का रह सकता है।

मेरा कहना है कि आने वाले दिनों में निफ्टी को 7280 और 7260 के स्तरों पर मजबूत सहारा मिलेगा। आज मई वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि मई निफ्टी का निपटान 7300 के आसपास में हो सकता है।

क्षेत्रों के लिहाज से बैंक, धातु और सीमेंट मजबूत नजर आ रहे हैं, जबकि रियल्टी और आईटी कमजोर दिख रहे ह। अगर कुछ खास शेयरों की बात करें, तो भारत फोर्ज के शेयर को मौजूदा भाव

पर खरीदें। इसमें घाटा काटने का स्तर 505 रुपये का रखें, जबकि इसका छोटी अवधि का लक्ष्य भाव 530 रुपये है। यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर को मौजूदा भाव पर खरीदें। इसमें 2790 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखें। इसका छोटी अवधि का लक्ष्य भाव 2890 रुपये का है। सलिल शर्मा, पार्टनर, कपूर शर्मा.कॉम (Salil Sharma, Partner, kapursharma.com)

(शेयर मंथन, 29 मई 2014)