लंबे ठहराव के बाद की यह तेजी टिकाऊ : सलिल शर्मा (Salil Sharma)

भारतीय शेयर बाजार का भविष्य अभी अच्छा लग रहा है।

एक स्थिर सरकार ऐसे फैसले ले सकेगी, जिनसे विकास दर में तेजी आये। साथ ही जनांकिकीय लाभ (डेमोग्राफिक डिविडेंड) का बेहतर इस्तेमाल हो पाना भी सकारात्मक होगा। नयी तेजी शुरू होने से पहले निफ्टी 5 साल तक 5,000-6,350 के बीच ठहराव (कंसोलिडेशन) से गुजरा है, इसलिए नयी तेजी टिकाऊ होनी चाहिए। जो अच्छी तरह संचालित होने वाली कंपनियाँ हैं, उनके मूल्यांकन भी अभी अच्छे स्तरों पर हैं। मेरे विचार से सेंसेक्स 2020 तक 50,000 और उसके बाद 2030 तक 100,000 के स्तरों को छू सकता है। लेकिन फिलहाल मानसून की कमजोरी, इराक में हिंसा की वजह से कच्चे तेल की कीमत में आयी तेज उछाल और ज्यादा महँगाई दर के कारण ऊँची ब्याज दरों का दौर जारी रहने के कारण चिंताएँ भी हैं। सलिल शर्मा, पार्टनर, कपूर शर्मा ऐंड कंपनी (Salil Sharma, Kapoor Sharma & Company)

(शेयर मंथन, 08 जुलाई 2014)