निफ्टी (Nifty) 5900 तक चढ़ने की उम्मीद : राजेश जैन (Rajesh Jain)

भारतीय शेयर बाजार में अभी एक सीमित दायरे में ही कारोबार हो रहा है और फिलहाल निफ्टी (Nifty) का यह दायरा 5650-5750 के बीच रहने की संभावना है।

कल के कारोबार में इंडिया विक्स एकदम घट कर 13 के पास आ गया। इससे यही संकेत मिलता है कि बाजार में एक अच्छी चाल आने वाली है। अगर निफ्टी 5750 के ऊपर जाता है, तो अगले 7-10 दिनों में यह 5900 तक चढ़ सकता है। इसके विपरीत अगर निफ्टी 5650 के नीचे फिसला तो यह 5500 तक गिर सकता है। बाजार में इस समय सावधानी रखनी चाहिए और यह ध्यान रखना चाहिए कि एक बड़ी चाल आने की आशा है। इसलिए कारोबारियों को ऑप्शन में बिकवाली करने से बचना चाहिए। इसके बदले मेरी सलाह है कि नवंबर ऑप्शन खरीद कर चलें।
तिमाही नतीजे मोटे तौर पर अच्छे आ रहे हैं। यह बाजार के लिए सकारात्मक संकेत हैं। अभी बाजार को आरबीआई के फैसले का इंतजार है। बैंक के शेयरों में अच्छी चाल दिख रही है। लेकिन अभी नयी खरीदारी करने के बदले थोड़ा इंतजार करना बेहतर रणनीति होगी। राजेश जैन, ईवीपी, रिटेल रिसर्च, रेलिगेयर सिक्योरिटीज (Rajesh Jain, EVP, Retail Research, Raligare Securities)
(शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2012)