नवंबर निफ्टी (Nifty) निपटेगा 5650 के पास : राजेश जैन (Rajesh Jain)

भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 5600-5700 के बीच रह सकता है।

लेकिन घरेलू बाजार के लिए रुपये की कमजोरी चिंता का विषय बनी हुई है। इससे बाजार पर दबाव बन रहा है। यह हफ्ता वायदा निपटान का होने की वजह से कारोबारी एक दायरे में सौदे कर रहे हैं। मेरा मानना है कि नवंबर निफ्टी का निपटान 5650 के आसपास हो सकता है।
निवेशकों को मेरी राय है कि बाजार में अच्छी गिरावट आने पर चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं। मुझे क्षेत्रों में कोई खास चाल नजर नहीं आ रही है। राजेश जैन, ईवीपी, रिटेल रिसर्च, रेलिगेयर सिक्योरिटीज (Rajesh Jain, EVP, Retail Research, Raligare Securities)
(शेयर मंथन, 27 नवंबर 2012)