निफ्टी (Nifty) को 6050 पर मजबूत सहारा : राजेश जैन (Rajesh Jain)

भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक दिख रहा है और आरबीआई (RBI) की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक से पहले निफ्टी (Nifty) का दायरा 6050-6150 के बीच रह सकता है।

निफ्टी को 6050 के स्तर पर मजबूत सहारा मिल रहा है।
कारोबारियों को मेरी राय है कि बैंक निफ्टी के नयी खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 12,580 का घाटा काटने का स्तर रखें। निवेशकों को मेरी सलाह है कि लंबी अवधि के नजरिये से मौजूदा स्तरों पर खरीदारी करने से बचें। बाजार में गिरावट आने पर नयी खरीदारी कर सकते हैं। क्षेत्रों के लिहाज से बैंक, रियल्टी और इन्फ्रा ठीक नजर आ रहे हैं। राजेश जैन, ईवीपी, रिटेल रिसर्च, रेलिगेयर सिक्योरिटीज (Rajesh Jain, EVP, Retail Research, Raligare Securities)
(शेयर मंथन, 22 जनवरी 2013)