फेडरल रिजर्व की बैठक पर घरेलू बाजार की नजर : राजेश जैन (Rajesh Jain)

भारतीय शेयर बाजार सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 5775-5875 का रहेगा।
आज आरबीआई की बैठक होने वाली है। इस बैठक में आरबीआई नीतिग ब्याज दरों को लेकर क्या कदम उठाता है? मुझे उम्मीद है कि आरबीआई नीतिगत ब्याज दरों में 0.25% अंक की कटौती कर सकता है। अगर ब्याज दरों में कटौती की घोषणा होती है, तो निफ्टी 5880 तक जा सकता है। मेरा मानना है कि अभी घरेलू बाजार की नजर अमेरिका में फेडरल रिजर्व की इस हफ्ते होने वाली बैठक पर लगी है। इसके बाद ही घरेलू बाजार की चाल तय होगी।
क्षेत्रों के लिहाज से आईटी ठीक नजर आ रहे हैं। निवेशकों को मेरी सलाह है कि घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है और अभी नये शेयरों की खरीदारी करने से बचें। अगर नया निवेश करना है तो म्यूचुअल फंड में करें। राजेश जैन, ईवीपी, रिटेल रिसर्च, रेलिगेयर सिक्योरिटीज (Rajesh Jain, EVP, Retail Research, Raligare Securities)
(शेयर मंथन, 17 जून 2013)