निफ्टी (Nifty) जायेगा 6000 के ऊपर : राजेश जैन (Rajesh Jain)

भारतीय शेयर बाजार मजबूत नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 5825-5925 का रहेगा। 
आने वाले समय में निफ्टी 6000 के स्तर को पार कर सकता है। मेरा कहना है कि मौजूदा समय में घरेलू बाजार की चाल दिन-प्रतिदिन घटने वाली घटनों और खबरों से मिलने वाले संकेतों के अनुसार दिख रही है। कारोबारियों को सलाह है कि मौजूदा स्तरों पर छोटी अवधि के लिहाज से निफ्टी में खरीदारी सौदे कर सकते हैं। इसमें घाटा काटने का स्तर 5800 का रखें। 
क्षेत्रों के लिहाज से बैक ठीक नजर आ रहा है। निवेशकों को मेरी सलाह है कि घरेलू बाजार में हर गिरावट में चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में निवेश करें। इसके अलावा नया निवेश म्यूचुअल फंड में भी कर सकते हैं। राजेश जैन, ईवीपी, रिटेल रिसर्च, रेलिगेयर सिक्योरिटीज (Rajesh Jain, EVP, Retail Research, Raligare Securities)
(शेयर मंथन, 01 जुलाई 2013)