जुलाई निफ्टी (Nifty) निपटेगा 6000-6100 के दायरे में : राजेश जैन (Rajesh Jain)

भारतीय शेयर बाजार में दबाव नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 6000-6100 का रहेगा। 
आने वाले समय में मुझे घरेलू बाजार कमजोर दिख रहा है। मौजूदा स्तर पर निफ्टी को 6000 पर मजबूत सहारा मिल रहा है। कल जुलाई वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि जुलाई निफ्टी का निपटान 6000-6100 के दायरे में हो सकता है। मेरा कहना है कि आने वाले समय में नीतिगत ब्याज दरों को लेकर आरबीआई क्या कदम उठाता है? इस पर भी बाजार की नजर लगी हुई है। मुझे नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम दिख रही है। 
क्षेत्रों के लिहाज से आईटी और दवा ठीक नजर आ रहे हैं। निवेशकों को मेरी सलाह है कि घरेलू बाजार में हर गिरावट में चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा बाजार में गिरावट आने पर म्यूचुअल फंड में नया निवेश कर सकते हैं। राजेश जैन, ईवीपी, रिटेल रिसर्च, रेलिगेयर सिक्योरिटीज (Rajesh Jain, EVP, Retail Research, Raligare Securities)
(शेयर मंथन, 24 जुलाई 2013)