मुनाफावसूली जारी रहने की संभावना

राम गुप्ता, प्रेसिडेंट, यूनिकॉन फाइनेंशियल सॉल्यूशंस

भारतीय शेयर बाजारों में कल की मुनाफावसूली का क्रम आज भी जारी रह सकता है। मुझे आज बाजारों में बिकवाली की संभावना ज्यादा लग रही है। बाजार अच्छी खबरों की उम्मीद पर तेजी दिखाते हैं और इन खबरों के आ जाने के बाद इनमें मुनाफावसूली शुरू हो जाती है। कल सुबह वैश्विक संकेत अच्छे थे और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी का सकारात्मक असर भी था। हमारे बाजारों में कल दोपहर के बाद इन अच्छी खबरों के बाद की मुनाफावसूली देखने को मिली। ऐसा ही कल अमेरिकी शेयर बाजारों में देखने को मिला, जहाँ 819 अरब डॉलर की राहत योजना को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की मंजूरी मिलने के बाद मुनाफावसूली का रुख बन गया। अच्छी बातों की उम्मीद में ही निफ्टी 2640-50 से 2850 तक चला गया, हालाँकि इसके 2900 के आगे जाने की संभावना नहीं दिख रही।

इस समय बाजार निर्णायक स्तर पर आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, इस लिहाज से फरवरी महीना इनकी आगे की गतिविधियों को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। तमाम फंड ‘देखो और इंतजार करो’ की नीति अपना रहे हैं। निवेशकों के लिए सलाह यही है कि यदि उनकी सोच लंबे समय की है, तो उन्हें चुनिंदा शेयरों में खरीदारी करनी चाहिए।