उम्मीदें पूरी हुई तो तेजी आगे बढ़ेगी : शर्मिला जोशी (Sharmila Joshi)

अगले दो साल बाजार के लिए अच्छे रहने चाहिए। अगर चीजें उम्मीदों के मुताबिक चलीं तो बाजार की यह तेजी और आगे बढ़ेगी।

अभी सरकार के सामने काफी ऐसी चीजें हैं, जिन्हें करने में ज्यादा मुश्किल नहीं आयेगी। अगर सरकार ने केवल ऐसे कदमों को भी उठाया तो अर्थव्यवस्था को तेजी देने में काफी मदद मिलेगी। सरकार को इन मौकों को पहचान कर उन पर तुरंत काम शुरू करना होगा। लेकिन जिन नीतिगत बदलावों के शुरू होने की उम्मीदें हैं, उनके पटरी से उतर जाने पर बड़ी चिंता होगी। शर्मिला जोशी, चेशायर इन्वेस्टमेंट एडवाइजस (Sharmila Joshi, Cheshire Investment Advisor)

(शेयर मंथन, 07 जुलाई 2014)